कंप्यूटर हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इससे हमारा जीवन बहुत आसान हो गया है। कंप्यूटर की मदद से हम घर बैठे कई काम आसानी से निपटा सकते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ हम ऑफिस का काम भी कंप्यूटर पर कर सकते हैं। कभी-कभी कंप्यूटर पर काम करते समय हमें काफी समय लग जाता है; क्योंकि हम कंप्यूटर के कुछ ट्रिक्स नहीं जानते हैं। अनावश्यक चीजों पर क्लिक करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि, आप कंप्यूटर की ट्रिक्स जानकर अपना समय बचाएं और कंप्यूटर के स्मार्ट यूजर बनें।

10 Computer Tricks & 50+ Keyboard Shortcut Keys - Technical Prajapati
10 Computer Tricks & 50+ Keyboard Shortcut Keys

दोस्तों, आज के समय में लगभग हर घर और ऑफिस में कंप्यूटर या लैपटॉप देखने को मिल जाता है। यह भी सच है कि, हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं; जिनको कंप्यूटर का पूरा ज्ञान नहीं है। यही कारण है कि, कंप्यूटर पर किसी काम को पूरा करने के लिए हमें बहुत अधिक समय लग जाता है। आज की पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर के बारे में कुछ ऐसी बेहतरीन ट्रिक्स बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर बेहतरीन तरीके से काम कर पाएंगे। आइए जानते हैं, टॉप 10 Computer Tricks और 50+ Keyboard Shortcut Keys जो आपको कंप्यूटर का स्मार्ट यूजर बनाएंगी।

टॉप 10 कंप्यूटर ट्रिक्स - जानकारी हिंदी में!

दोस्तों बहुत सारे लोग छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। उन्हें लगता है कि, छोटी-छोटी बातें किसी काम की नहीं होती। लेकिन, वह लोग यहीं सबसे बड़ी गलती करते हैं। बड़े-बड़े आविष्कार करने के लिए अक्सर छोटी-छोटी बातें बहुत काम आती हैं। आप किसी भी क्षेत्र में पढ़ाई करने चले जाएँ। वहां आपको बुनियादी ज्ञान दिया जाता है और इसी बुनियादी ज्ञान से बड़े-बड़े आविष्कार होते हैं। इसलिए जीवन में कभी छोटे नॉलेज को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

आज हम आपके समक्ष कंप्यूटर की 10 ट्रिक रख रहे हैं। सच में, यह जानकारी बहुत ही मामूली है। आप में से कई सारे मेरे मित्र इन ट्रिक्स के बारे में जानते होंगे। लेकिन, फिर भी मेरे कुछ मित्र ऐसे भी होंगे; जिन्हे नीचे दिए गए ट्रिक्स के बारे में नहीं पता होगा। जिस वजह से उन्हें कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते वक्त बेवजह समय बर्बाद होता होगा। हम सभी जानते हैं; समय बहुत मूल्यवान होता है। समय का उपयोग बहुत ही सोच समझकर और सही ढंग से करना चाहिए। हाँ! इसीलिए, समय ज्यादा बर्बाद ना करते हुए जानते हैं - कंप्यूटर के 10 ट्रिक्स कौन से है?

दोस्तों कंप्यूटर के कई सारे ट्रिक में आप माहिर हो सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कीबोर्ड मास्टर बनना होगा। यानी आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। जब आप कीबोर्ड से दोस्ती कर लेते हैं; तो आप कंप्यूटर के सभी ट्रिक आसानी से परफॉर्म कर सकते हैं। आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं : Online Typing Practice के लिए फ्री टूल और गेम्स सूचि

1. Organize Windows : यदि आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ गया है। इसलिए यदि आप एक ही समय में दो विंडोज़ का उपयोग करना चाहते हैं; तो आप कीबोर्ड पर विंडोज बटन और बाएँ या दाएँ तीर को एक साथ दबाएँ। दोनों विंडोज़ विंडोज़ कनेक्ट हो जाएगी।

2. Open or Close Tabs : यदि आप ब्राउज़र पर कुछ काम कर रहे हैं और आपका काम खत्म हो चुका है। अब आप खुले हुए टैब को बंद करना चाहते हैं। आमतौर पर आप इसके लिए माउस को क्रॉस चिन्ह पर ले जाकर लेफ्ट की दबाते हैं। तब आपका टैब बंद हो जाता है। लेकिन आसान तरीका यह है; यदि आप Ctrl+Shift+W बटन दबाते हैं; तो टैब बंद हो जाएगा। यदि आप काम करते समय एक नया टैब खोलना चाहते हैं; तो इसके लिए आपको Ctrl+T दबाना होगा। इससे एक नया टैब खुल जाता है।

3. Reopen Closed Tab : ऐसा मुमकिन है कि, आप किसी टैब पर काम कर रहे हैं और आपने उसे बंद कर दिया या अचानक आपको उस टैब को बंद करना पड़ा। लेकिन, अब आप चाहते हैं कि, वह टैब एक बार फिर ओपन हो जाए; तो ऐसा करने के लिए आपको Ctrl + Shift + T दाबाना होगा। इस से हाल ही में बंद हुआ टैब वापस खुल जाएगा।

4. Spacebar for Scroll Up and Scroll Down : कंप्यूटर पर काम करते वक्त अधिक बार हमें ऊपर नीचे स्क्रॉल करना पड़ता है। ऐसा करने के लिए आप कीबोर्ड के Spacebar का उपयोग कर सकते हैं। जब आप केवल स्पेसबार पर क्लिक करते हैं; तो आप नीचे स्क्रॉल करते हैं। यदि आपके ऊपर की ओर स्क्रोल करना है; तो आपको Shift+Spacebar दबाना होगा।

5. Open Private Browser : दोस्तों जब भी हम ब्राउज़र में कुछ सर्च करते हैं; तो उसकी हिस्ट्री बन जाती है। यदि आप चाहते हैं कि, किसी खोज के दौरान हिस्ट्री क्रिएट न हो; तो आप प्राइवेट ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको ctrl+shift+N दाबाना होगा। इस से आपके ब्राउज़र में Incognito Mod ओपन हो जाएगा। यहां आप जो भी सर्च करेंगे; उसकी कोई हिस्ट्री क्रिएट नहीं होगी।

6. Switch From Tab to Tab : अगर आपके ब्राउज़र में कई सारे टैब ओपन है। तब हम एक टैब से दूसरे टैब पर जाने के लिए आमतौर पर माउस का उपयोग करते हैं। लेकिन यदि आप चाहे तो कीबोर्ड के Alt+Tab दबा कर ओपन की गई टैब में आगे वाली टैब पर मूव कर सकते हैं।

7. Save Battery : अपने लैपटॉप पर बैटरी बचाने के लिए आप - बैटरी सेविंग मोड चालू करें और ब्राइटनेस मीडियम रखें। इस से आपको यह फायदा भी होगा कि, ज्यादा ब्राइटनेस के कारण आपकी आंखें भी बच जाएंगी और आपके लैपटॉप की बैटरी लंबे समय तक काम करेगी।

8. Enlarge or Shrink Fonts/Screen : दोस्तों किसी-किसी वेबसाइट पर बहुत ही छोटे फ़ॉन्ट में किसी जानकारी को दी गई होती है। जिसे नॉर्मली पढ़ना मुश्किल हो जाता है; इसलिए फ़ॉन्ट को बड़ा या छोटा करने के लिए आप shortcut key का उपयोग कर सकते हैं। Ctrl और + दबाने पर शब्द बड़े हो जाएंगे और Ctrl और - दबाने पर शब्द छोटे हो जाएंगे। दरअसल इससे आपके स्क्रीन का साइज छोटा बड़ा होता है।

9. Permanently Delete File : यदि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से किसी फ़ाइल को स्थायी रूप से हटाना चाहते हैं; तो इसके लिए आपको सबसे पहले उस फाइल को सेलेक्ट करना होगा और फिर Shift + Delete दबाना होगा। इस से फ़ाइल स्थायी रूप से हटा दी जाएगी। आमतौर पर जब हम कोई फ़ाइल हटाते हैं; तो यह रीसाइक्लिंग बिन में चला जाता है। यदि आप किसी फ़ाइल को इस प्रकार हटाते हैं; फिर इसे स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा।

10. Lock Computer Immediately : अगर आप कोई निजी काम कर रहे हैं और उस वक्त आपका कोई दोस्त आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के पास आ जाए। यदि आप चाहते हैं कि वह आपका काम न देख सके; तो ऐसे में आप तुरंत Windows+L दबाकर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को लॉक कर सकते हैं।

दोस्तों मैं इस बात से सहमत हूं कि, मैं यहां आपको जो भी कंप्यूटर ट्रिक्स बता रहा हूं; यह सब बहुत मामूली है। लेकिन, यकीन मानिए अगर आप इन सभी ट्रिक्स को अपने रोजमर्रा के काम में इस्तेमाल करते हैं; तो आप अपना काफी समय बचा सकते हैं। दोस्तो कहते हैं न कि, बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। यही छोटी-छोटी जानकारी आपको सक्सेसफुल बनाती है।

50+ Keyboard Shortcut Keys List

दोस्तों, नीचे हम आपको 50+ Keyboard Shortcut Keys List प्रदान कर रहे हैं; जिसे आज़माकर आप अपना काफी समय बचा सकते हैं।

50+ Computer Keyboard Shortcuts List
Sr.No Action Reaction
1 Ctrl + A Select all content of the page
2 Ctrl + B Bold highlighted selection
3 Ctrl + C Copy selected text
4 Ctrl + X Cut selected text
5 Ctrl + N Open new or blank document
6 Ctrl + O Open Options
7 Ctrl + P Open the print window
8 Ctrl + F Open find box
9 Ctrl + I Italicize highlighted selection
10 Ctrl + K Insert link
11 Ctrl + U Underline highlighted selection
12 Ctrl + V Paste.
13 Ctrl + Y Redo the last action performed
14 Ctrl + Z Undo last action
15 Ctrl + G Find the replace option
16 Ctrl + H Find the replace option
17 Ctrl + J Justify paragraph alignment
18 Ctrl + L Align selected text or line to the left
19 Ctrl + Q Align selected paragraph to the left
20 Ctrl + E Align selected text or line to the center
21 Ctrl + R Align selected text or line to the right
22 Ctrl + M Indent the paragraph
23 Ctrl + T hanging indent
24 Ctrl + D Font options
25 Ctrl + Shift + F Changing the font
26 Ctrl + Shift + > Increase selected font +1
27 Ctrl + ] Increase selected font +1
28 Ctrl + Shift + < Decrease selected font +1
29 Ctrl + [ Decrease selected font +1
30 Ctrl + Shift + * View or hide non printing characters
31 Ctrl + ← Move one word to the left
32 Ctrl + → Move one word to the right
33 Ctrl + ↑ Move to beginning of the line or paragraph
34 Ctrl + ↓ Move end of the paragraph
35 Ctrl + Del Delete word to right of cursor
36 Ctrl +Backspace Delete word to left of cursor
37 Ctrl + End Move cursor to end of documents
38 Ctrl + Home Move cursor to beginning of documents
39 Ctrl + Space Reset highlighted text to default font
40 Ctrl + 1 Single space line
41 Ctrl + 2 Double space line
42 Ctrl + 5 1-5 space line
43 Ctrl + Alt + 1 Change text to heading 1
44 Ctrl + Alt + 2 Change text to heading 2
45 Ctrl + Alt + 3 Change text to heading 
46 F1 Open help
47 Shift + F3 Change case to selected text
48 Shift + Insert Paste
49 F4 Repeat last action performed [Word 2000+]
50 F7 Spell check text and / or document
51 Shift + F7 Activate the thesaurus
52 F12 Save as
53 Ctrl + S Save
54 Shift + F12 Save
55 Alt + Shift + D Insert the current date
56 Alt + Shift + T Insert the current time
57 Ctrl + W Close document

उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर साझा करेंगे। इसी के साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

और नया पुराने