हमने अक्सर देखा है कि, कुछ छात्रों को कभी-कभी मोटिवेशनल बातों की आवश्यकता होती है। तो वहीं कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं; जिन्हें अक्सर इसकी जरूरत होती है। एक बात आप नोट कर लें कि, अगर आप कोई काम मोटिवेट होकर करेंगे तो आपको 100% उस काम को करने में रुचि होगी और ऐसा है; तो आपको 100% सफलता मिलने की गारंटी भी मिल जाती है। इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको सफलता प्राप्त करने के लिए खुद को मोटिवेट कैसे करें? के बारे में कुछ तरीके बता रहे हैं। खास तौर पर यह आर्टिकल विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

सफलता प्राप्त करने के लिए खुद को मोटिवेट कैसे रखें
सफलता प्राप्त करने के लिए खुद को मोटिवेट कैसे रखें

हम सभी जानते हैं, किसी भी काम को करने के लिए हमारे अंदर जोश और उत्साह होना बहुत जरूरी होता है। अगर जोश और उत्साह नहीं है; तो हमें कामयाबी नहीं मिलती। अगर बात करें जोश और उत्साह कहां से आता है? तो यकीनन यह मोटिवेशनल बातों से आता है। चाहे हम एग्जाम बोर्ड की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी। अगर हम किसी भी काम को करने से पहले मोटिवेटेड हैं; तो यकीन है हम अपना 100% देने की कोशिश करते हैं और लगभग आप इस बात को मान कर चलिए की आपको उसमें सफलता प्राप्त करने से कोई भी नहीं रोक सकता।

दोस्तों हमारा मानना है कि, किसी भी काम को करने से पहले अगर आपके अंदर उदासीनता या जोश की कमी है; तो यह एक प्रकार की बीमारी है और इस बीमारी को केवल मोटिवेशनल की दवा से ही दूर किया जा सकता है। जब भी हम अपने जीवन में कठिन दौर से गुजर रहे हैं; तो जाहिर सी बात है कि, हमारे अंदर उदासीनता और जोश की कमी हो जाती है। ऐसे समय में हमें मोटिवेशनल नाम की दवा ले लेनी चाहिए।

दोस्तों हम सभी जानते हैं, अगर हमारे शरीर में रोग प्रतिकारक शक्ति अच्छी है; तो हम किसी भी बीमारी का सामना कर सकते हैं और उससे बाहर निकल सकते हैं। अगर ऐसा नहीं है; तो हमें दवाइयां लेनी होती हैं। यही बात होती है, जब आपके अंदर सेल्फ मोटिवेटेड होने की कला है; तो आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है। आप खुद को सेल्फ मोटिवेट करके जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं। इसी के साथ कामयाबी भी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, कुछ लोग अक्सर पूछते हैं कि, खुद को मोटिवेट कैसे करें? तो आइए हम आपको बताते हैं।

खुद को मोटिवेट करने के तरीके

दोस्तों नीचे हम आपको खुद को मोटिवेट करने के कुछ तरीके बता रहे हैं; हालांकि उन तरीकों पर काम करने से पहले आप इस बात को याद रखें कि, आपको उन तरीकों में उलझे नहीं रहना है। बल्कि; उनसे सीख कर आगे बढ़ना है।

आप अपने तय किए गए टारगेट से कितना दूर है?

आपने जो कोई भी टारगेट अपने जीवन में रखा है, जिस पर आप वर्तमान में काम कर रहे हैं। एक बार शाम को इस बात की पुष्टि जरूर कर लें कि, आप अपने टारगेट की राह में कहां तक पहुंचे हैं और आगे जाने में अभी आपको कितना समय लगने वाला है।

अगर आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं गया है; तो आप आपके टारगेट से रिलेटेड किसी फोटो को देखकर इस बात को जरूर अपने दिमाग को बताएं कि, हमें कोशिश नहीं छोड़नी है, हमें इसे पाना है और उस तस्वीर से प्रेरणा लेकर अगले दिन फिर से टारगेट की राह पर दुगनी तेजी से चल देना है।

अगर आज आपने अपने टारगेट के लिए बहुत अच्छा काम किया है और आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा गया है; तो आपको अधिक खुश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि मंजिल अभी भी आपसे कुछ दूरी पर है। हालांकि आप अपने आप को हल्की शाबाशी जरूर दे सकते हैं। अगले दिन फिर आज से बेहतर करने की कोशिश करना है।

क्या अपने बुरे दिनों के लिए प्लान बनाया है?

दो तरीके के लोग होते हैं। एक वह जो जानते हैं कि, अगर हम किसी राह पर चल रहे हैं; तो रास्ता हमेशा सरल नहीं होने वाला है। इसलिए वह एक बैकअप प्लान लेकर चलते हैं। जिससे अगर उस राह में उन्हें मुश्किल आती है; तो वह उसमें से निकल जाते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे होते हैं; जो सिर्फ अपने सक्सेस का प्लान बनाते हैं। असफलता मिलने पर उन्हें बहुत निराशा होती है। वह उसमें से उभर नहीं पाते हैं और निराशाओं के अंधेरे में डूब जाते हैं। इसीलिए जब भी आप कोई टारगेट को प्राप्त करना चाहते हैं; तो आपको अपने साथ बुरे दिनों के लिए प्लान जरूर बना लेना चाहिए।

क्या आप सक्सेस स्टोरी पढ़ते हैं?

अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए यह एक बहुत जरूरी कदम है कि, आप सक्सेस स्टोरी पढ़ें। उनकी जिन्हें आप पसंद करते हैं, जिन्हें आप अपना आइडल मानते हैं। अगर मैं अपनी बात करूं; तो मुझे डॉ. अब्दुल कलाम की जीवनी बड़ा प्रेरित करती है। इसी तरह आपको भी अपने टारगेट को हासिल करने के लिए मोटिवेशन प्राप्त करने के लिए अपने तय किए गए टारगेट के कैटेगरी में सक्सेस प्राप्त करने वाले लोगों की सक्सेस स्टोरी पढ़ना चाहिए। ताकि; आप भी अपने जीवन में प्रेरित हो सके और उन्हीं के जैसे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। क्योंकि दोस्तों जो हम पढ़ते हैं, जो हम सोचते हैं; वही हमारे साथ होता है। यह हम नहीं यह डेस्टिनी कहती है।

क्या आप फिल्में और संगीत सुनना पसंद करते हैं?

दोस्तों कई सारे ऐसी फिल्में हैं; जो हमें अंदर से बहुत ज्यादा प्रेरित कर देती हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित होना बहुत ही जरूरी होता है। इसलिए हमें ऐसी फिल्में देखनी चाहिए जिससे हमें अद्भुत ऊर्जा मिले। इसी के साथ अगर आप संगीत सुनना पसंद करता है; तो आप अपनी मर्जी से किसी भी संगीत को सुन सकते हैं। जिससे आपके अंदर अद्भुत एनर्जी महसूस होती हैं।

हालांकि दोस्तों, आप इस बात को याद रखें कि - कोई भी ऐसा संगीत या फिल्म नहीं देखना और सुनना चाहिए। जिससे आपके दिमाग पर उसका बुरा प्रभाव पड़े।

क्या आप अपने बीते दिनों को याद करते हैं?

दोस्तों जिसके जीवन में निराशा और दुख आ रहे हैं; तो उसे समझ लेना चाहिए कि. उसे जरूर सफलता मिलेगी; अगर वह उसमें से निकलने में कामयाब हो जाता है।

अपने टारगेट को पूरा करते समय कई बार हम दुखी हो जाते हैं; या हम निराश हो जाते हैं। ऐसे समय में हमें अपने अतीत की जांच करनी चाहिए। जिसमें हमने जो भी अच्छे काम किए हैं, जिनमें हमें सफलता प्राप्त हुई है। उन बातों को सोचना चाहिए और आज हुए निराशा और दुख से बाहर निकलकर खुद को प्रेरित करके अपने जीवन में कामयाबी पाने के लिए फुर्ती के साथ एक बार फिर रेस में उतरना है चाहिए।

अगर आपके अतीत में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है; तो आप अपने आप को यह बताएं कि - देख भाई, तूने अतीत में कितनी सारी गलतियां की है और आज तू इतना आगे पहुंच गया है। कल से तू आज कितना बेहतर बन गया है। अगर तू ऐसे ही मेहनत करेगा तो तू बहुत जल्द सफल बन जाएगा। फिर देखिए आपके अंदर धीरे-धीरे फुर्ती आने लगेगी और आप कल से, आज से और ज्यादा बेहतर करने लगेंगे।

क्या आप अपने दिमाग को यह सब बताते हैं?

मैंने अक्सर ब्रिलिएंट लोगों के लिए आम लोगों से यह सुना है कि, यार यह तो पागल है, अपने आप से बात करता है।

दोस्तों सच बताना, क्या आप कभी अपने आप से बात कर सकते हैं? अगर हां तो यार आप भी ब्रिलियंट है। क्योंकि हर ब्रिलियंट इंसान अपने अंदर के इंसान को बेहतर बनाने के लिए बार-बार उसको बताता है कि, तुझे यह नहीं तुझे यह करना है; और अपने आपको कल से और ज्यादा बेहतर करता है। इसीलिए अगर आप जीवन में कुछ अच्छा करना चाहते हैं; तो 1 मिनट आईने के सामने खड़े होकर खुद से बात करें। अगर आप सोच रहे हैं कि, यार लोग क्या कहेंगे तो...

लोग कहते रहेंगे, लोगों का काम है कहना
सफलता हमें पाना है, यही हमारा असली गहना

सफलता प्राप्त करने के लिए खुद को मोटिवेट कैसे करें? हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको कई सारे ऐसे तरीके बताएं, जिससे आप खुद को मोटिवेट करके अपने आप को सफल कर सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है; तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साझा करना बिल्कुल ना भूलें।

Post a Comment

और नया पुराने