टेक्निकल प्रजापति पर आपका स्वागत है।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम दिपक कैलास प्रजापति है। मैं इस ब्लॉग का संस्थापक तथा कंटेंट राइटर हूं। मैं नाशिक, महाराष्ट्र, भारत में रहता हूं। मुझे बेहद अच्छा लगता है; जब मैं कोई कंटेंट अपने पाठकों तक अपने ब्लॉग के जरिए पहुंचाता हूं। "दूसरों को मदद करना" शायद यही वजह है कि - मैं प्रेरित हुआ ब्लॉग राइटिंग की तरफ।
दोस्तों, मुझे कंटेंट राइटिंग का 5 वर्षों का अनुभव है। इससे पूर्व मैंने टेक्निकल प्रजापति (पुराना) ब्लॉग वेबसाइट पर काम किया है। आपको बता दें - वह ब्लॉग वेबसाइट कुछ दिनों पूर्व मेरे पास ही थी। हालांकि, कुछ निजी कारणों की वजह से उसे बेचना पड़ा। खैर, अपने पाठकों के लिए मैं एक बार फिर आ चुका हूं - "टेक्निकल प्रजापति" (नया - technicalprajapati.in) के साथ।
इस ब्लॉग वेबसाइट पर आपको एजुकेशनल, फाइनेंसियल, सोशल, स्प्रिचुअल, पर्सनालिटी आदि से जुड़ी सही और सटीक जानकारी हिंदी में पहुंचाने का कार्य इस बार मैंने अपने हाथ में लिया है।
मेरे पाठक मेरे लिए मेरी सांस है। अगर मेरे पाठक नहीं; तो मैं नहीं। आप सभी पाठकों का तहे दिल से धन्यवाद! आप सभी ने मुझ पर अपना विश्वास दिखाया और आगे भी दिखाएंगे। इसी आशा के साथ मैं आपके लिए एक से बढ़कर एक उपयोगी जानकारियां हिंदी में लेकर आने का वादा करता हूं।
उम्मीद है कि - आप सभी पाठकों का प्यार यूं ही मुझे मिलता रहेगा। एक बार फिर आप सभी दोस्तों का तहे दिल से धन्यवाद!
टेक्निकल प्रजापति (technicalprajapati.in)
दिपक कैलास प्रजापति - संस्थापक एवं कंटेंट राइटर